फाइल फोटो
होल्डिंग टैक्स कलेक्शन कर रही एजेंसी श्री पब्लिकेशन ने नगर आयुक्त के नोटिस का जवाब नहीं दिया है, जबकि उसे 2 नवंबर तक तक जवाब दे देना था। नगर आयुक्त ने एजेंसी से फॉर्म टेक 5 से संबंधित दस्तावेज और कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआईसी से संबंधित कागजात जमा करने को कहा था। मेयर ने इस पर मंगलवार को निगम के अफसरों के साथ बैठक की। मेयर ने श्री पब्लिकेशन को और दो दिनों की मोहलत दी। इसके बाद इस एजेंसी को काली सूची में डाल दी जाएगी।
निगम की टीम ने मोरहाबादी मैदान से हटाया अतिक्रमण
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने मोरहाबादी मैदान के किनारे अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। दूसरी ओर, बिरसा चौक से तुपुदाना तक अतिक्रमण हटाने की पूर्व सूचना दी गई।