पोस्टर में सूचना देने वालों के नाम व पता गुप्त रखे जाने व उचित इनाम देने की बात कही गई है।
पुलिस ने सोमवार को एक पोस्टर जारी कर गुमला जिले के घाघरा में हुई भाई-बहन की हत्या के आरोपियों की खोज के लिए लोगों से सहयोग मांगा है। जारी पोस्टर में दो आरोपियों की तस्वीर है। इस पोस्टर के माध्यम से आम लोगों से दोनों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई है। साथ ही सूचना देने वालों के नाम व पता गुप्त रखे जाने व उचित इनाम देने की बात कही गई है।
बताते चलें कि 25 अक्टूबर की देर रात घटना घाघरा थाना क्षेत्र के चुंदरी गांव के पास भाई-बहन की बदमाशों ने पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी थी। दोनों ही कार से लोहरदगा जा रहे थे और इसी दौरान बीच रास्ते में यह घटना हुई। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। जिस कार से भाई-बहन लोहरदगा जा रहे थे, वह वारदात वाली जगह से 20 किलोमीटर दूर रुकी घाटी से बरामद की गई। पुलिस आपसी रंजिश व लूटपाट के एंगल पर मामले की जांच कर रही है।
लोहरदगा के सदर थाना प्रभारी समेत दाे हुए हैं सस्पेंडइस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने की शिकायत के बाद डीजीपी एमवी राव ने शनिवार को लोहरदगा थाना प्रभारी व इसमें संलिप्त एक अन्य पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था।