प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुलडंगाल ग्रामीण बैंक परिसर में सोमवार को कोविड 19 जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 69 लोगों का आरटीपीसीआर स्वाब संग्रह किया गया। शिविर में बैंक कर्मी सहित आने वाले ग्राहकों ने अपनी जांच करवाई।
शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉ नदियानंद मंडल ने जांच कराने आए लोगों से आपसी दूरी बरतने की अपील की गई। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।