सोमवार दोपहर थाना क्षेत्र के उपरबांधी-खुदूडीह गांव के बीच चोरी की बाइक के साथ ग्रामीणों ने एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोर की पिटाई के बाद उसे जामताड़ा सदर थाना की पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोर की पहचान जामताड़ा थाना क्षेत्र के मेंझिया गांव के अशोक कुमार मुर्मू के रूप में की गई है। उसने पुलिस के समक्ष करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल व जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के कुसुमपहाड़ी गांव के बाइक चोरी करने की बात स्वीकारा है।
पुलिस रात में इन गांवों में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के पर्दाफाश की तैयारी में जुटी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है। पुलिस ने अशोक के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। मामले में उपरबांधी गांव के आनंद राय ने रविवार को जामताड़ा सदर थाना में बाइक संख्या जेएच 21 ई-0446 के चोरी की रिर्पोट दर्ज करवाया था।