हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन।
डुमरी ब्लॉक के निमियाघाट थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार एक अन्य युवक जख्मी हो गया। दुर्घटना अरगाघाट एनएच-2 के पास हाइवा से टक्कर से हुई। दोनों युवक धनबाद जा रहे थे और इसी दौरान हादसा हुआ।
मृतक की पहचान प्रतापपुर निवासी राजेंद्र कुमार (25) के रूप में की गई। जबकि बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो निवासी सुरेश महतो जख्मी है। स्थानीय लाेगों की मदद से घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना की खबर सुन राजेंद्र की मां खेमिया देवी, बहन मीना देवी आदि अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई।