होमझारखंडJharkhand Live News - Diploma In Pharmacy Exam 2021 : झारखंड में...

Jharkhand Live News – Diploma In Pharmacy Exam 2021 : झारखंड में ‘डिप्लोमा इन फार्मेसी’ की परीक्षा स्थगित

Diploma In Pharmacy Exam 2021 : झारखंड में डिप्लोमा इन फार्मेसी की 13 जुलाई व 26 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल की डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समित ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। समिति के अध्यक्ष जादुनाथ मार्डी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड संबंधी दिशा-निर्देश के आलोक में अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित की जाती है।

4200 परीक्षार्थी हो रहे थे शामिल

  • डिप्लोमा इन फार्मेसी के द्वितीय वर्ष के एक छात्र के अनुसार राज्य भर से लगभग 4200 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे थे। जिनका सेंटर डोरंडा कॉलेज में बनाया गया था। राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले छात्रों के एक जगह जमा होने पर संक्रमण के फैलाव की संभावना थी। जिसको लेकर परीक्षा स्थगित करने या होम सेंटर करने का अनुरोध किया गया था।
  • Most Popular