Diploma In Pharmacy Exam 2021 : झारखंड में डिप्लोमा इन फार्मेसी की 13 जुलाई व 26 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल की डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समित ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। समिति के अध्यक्ष जादुनाथ मार्डी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड संबंधी दिशा-निर्देश के आलोक में अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित की जाती है।
4200 परीक्षार्थी हो रहे थे शामिल