Coal India Recruitment 2019 : कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में अधिकारियों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की बहाली के लिए आयोजित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) एवं इंटरव्यू में प्रतिभागियों को मिले अंक को कोल इंडिया ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है। कोई भी प्रतिभागी अपने यूजर आईडी के सहारे कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू में मिले अंक को देख सकता है। मामले पर कोल इंडिया के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चयन प्रक्रिया पर किसी तरह का सवाल न उठे इसलिए पारदर्शिता के लिए यह पहल की गई है।
मालूम हो 2019 में कोल इंडिया की ओर से 1226 अधिकारियों की बहाली के लिए वैकेंसी जारी की गई थी। कोरोना के कारण चयन प्रक्रिया इतनी लंबी चली कि अब 19 जुलाई से सितंबर तक अलग-अलग तिथियों में चयनित प्रतिभागिया का दस्तावेज की जांच एवं मेडिकल के बाद योगदान करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया। बीसीसीएल को भी उक्त बहाली से 169 कोयला अधिकारी मिलने जा रहे हैं।