होमझारखंडJharkhand Live News - रेलवे संवेदनशील जगहों पर करेगी मॉनसून पेट्रोलिंग, इंफ्रास्ट्रचर...

Jharkhand Live News – रेलवे संवेदनशील जगहों पर करेगी मॉनसून पेट्रोलिंग, इंफ्रास्ट्रचर सुधरेगा

बारिश के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की लाइन पर रेल अधिकारी बचाव की तैयारी में जुट गये हैं। ताकि बारिश के दौरान यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का परिचालन सामान्य रहे। यास तूफान के दौरान चक्रधरपुर मंडल के जुरूली, बांसपानी और वर्सोवा की लोडिंग प्वाइंट में जलजमाव और एक जगह कल्वर्ट की मिट्टी बह गई थी। ऐसे में पुल-पुलिया और कल्वर्ट की स्थिति पर नजर रखने के लिए टीम गठित की जा रही है।

वहीं, लोडिंग प्वाइंट, मालगोदाम और यार्ड की सड़कों को दुरुस्त करने की भी योजना है। इससे जोन के चक्रधरपुर, रांची, आद्रा व खड़गपुर मंडल सभी स्टेशनों पर मानसून शुरू होने के साथ सतर्कता बरती जाएगी। बारिश के दौरान हाईटेंशन पावर सप्लाई व सिग्नल सिस्टम सुचारू रखने के लिए स्टेशन और सेक्शन स्तर पर शिफ्ट के अनुसार जांच होगी।

मिट्टी धंसने से ट्रेन हुई रद्द:
टाटानगर चांडिल रेलमार्ग में कुनकी के पास पुल के आसपास मिट्टी धंसने के कारण हटिया पैसेंजर का परिचालन अप डाउन में रद्द हुआ था। इससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी हुई जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे ने मालगाड़ी व अन्य यात्री ट्रेनों को भी उक्त पुल पर धीमी गति में चलाया।

Most Popular