रेलवे की फ्रेट कोरिडोर परियोजना के तहत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने में जुटी अशोका बिल्डकॉन नामक कंपनी के वर्कशॉप में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। गुरुवार दोपहर हुई इस वारदात में एक मजदूर घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।
कंपनी का यह कार्यालय सह वर्कशॉप मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा में है। हमलावरों ने करीब से आठ-दस चक्र गोली चलाई। उन्होंने अमन साहू गिरोह के नाम से एक पर्चा भी फेंका है। पर्चे में रंगदारी तय किये बिना काम करने पर गोलीबारी को चेतावनी बताया गया है। भविष्य में इससे भी बड़ी वारदात की धमकी दी गई है।
इस हमले में औरंगाबद के बिसानी निवासी प्रभु राम उर्फ छोटू नामक मजदूर के सीने में गोली लगी है। उसे गंभीर स्थिति में मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया। मोहम्मदगंज थाना प्रभारी और हुसैनाबाद एसडीपीओ ने घटनास्थल का दौरा किया।
एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना में अमन साहू (बारूद) नामक गैंग का हाथ होने की सूचना है। गैंग का एक पर्चा भी मौके से मिला है जिसके माध्यम से रंगदारी की मांग की गई है। पुलिस ने घटना स्थल से खाली खोखा भी बरामद किया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।