रांची के मेडिका अस्पताल के एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लेने पहुंची एक महिला को कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया। सीके शिवाजी नगर की रहने वाली महिला शीला देवी को पहली डोज कोवैक्सीन की लगी थी। शुक्रवार को सेंटर की इस गड़बड़ी की सूचना तब मिली जब मोबाइल पर मैसेज आया।
वहीं वैक्सीन लेने के कुछ देर बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद आनन-फानन में एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से उसे मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। लापरवाही की बात सामने आते ही परिजनों ने सेंटर पर जमकर हंगामा किया। एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर में हंगामे की सूचना मिलते ही पीसीआर-9 के जवान भी पहुंच गए। पीसीआर की टीम हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। वही रांची सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार भी डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।
लिखित में गलती स्वीकार करने की मांग
महिला के पुत्र चंदन ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद मां को चक्कर आने लगा, वह बेहोश हो गयी। चंदन ने बताया कि एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा मेडिका अस्पताल में मेरी मां को भर्ती किया गया है। उसने कहा कि डायग्नोस्टिक सेंटर प्रबंधन लिखित में गलती स्वीकार करे। लिखकर दे कि उनसे वैक्सीन देने में गलती हुई है। चंदन ने मांग की है कि लिखित दे कि भविष्य में उनकी मां कि तबीयत खराब होती है तो उनका इलाज एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा कराया जाएगा।
महिला को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगाया गया है, पर महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। यह कॉकटेल का पहला मामला नहीं है। कॉकटेल वैक्सीनेशन ट्रायल में है। – डॉ आनंद श्रीवास्तव, एडवाइजर, मेडिका अस्पताल