होमझारखंडJharkhand Live News - यात्रियों के लिए खुशखबरीः दुमका रेलखंड पर पहले...

Jharkhand Live News – यात्रियों के लिए खुशखबरीः दुमका रेलखंड पर पहले की तरह बहाल होंगी ट्रेनें, समय सारिणी जारी

भागलपुर-बांका और भागलपुर-दुमका रेलखंड पर पहले की तरह ट्रेन सेवा बहाल होगी। हालांकि, अभी तिथि की घोषणा नहीं की गई है लेकिन टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया गया है। 

भागलपुर से सुबह 4 बजे खुलने वाली हसडीहा पैसेंजर 6.55 बजे हसडीहा पहुंचेगी। 8.25 बजे दुमका पहुंचेगी। वापसी में 9.25 बजे दुमका से रवाना होगी और 10.40 बजे हसडीहा पहुंचेगी। 10.55 बजे हसडीहा से रवाना होने के बाद दिन के 1.55 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यही रैक शाम 4.45 बजे बांका के लिए रवाना होगी जो 7.05 बजे बांका पहुंचेगी। यह रैक बांका से 7.20 बजे बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी। 9.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से 12.25 बजे यह रैक हसडीहा के लिए रवाना होगी।

दूसरी ओर दुमका पोड़ैयाहाट के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को अब गोड्डा तक विस्तारित कर दिया गया है। यह ट्रेन गोड्डा से दिन में 1.25 बजे रवाना होगी और गोड्डा 3.30 बजे पहुंचेगी। गोड्डा से 3.50 बजे रवाना होगी होगी और शाम 5.50 बजे दुमका पहुंचेगी। यही ट्रेन दुमका से फिर जसीडीह के लिए रवाना हो जाएगी। सीपीटीएम द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बहुत जल्द इन दोनों ट्रेन को डीएमयू रैक में कनवर्ट कर दिया जाएगा।

11 तक परिवर्तित रूट से चलेंगी हावड़ा की कई ट्रेनें
नौ से 11 जुलाई के बीच हावड़ा, कोलकाता और सियालदह जानेवाली कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। वर्दमान के आगे कुछ ट्रेनें बैंडल-नैहाटी होकर अपने-अपने स्टेशनों तक जाएंगी। ओवरहेड तार की मरम्मत को लेकर ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
नौ जुलाई को डाउन 03152 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल, 02988 अजमेर-सियालदह स्पेशल, डाउन 02320 आगरा कैंट-कोलकाता स्पेशल ट्रेन बैंडल-नैहाटी होकर चलेगी। इसी तरह 10 जुलाई को 03152 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल और 02988 अजमेर-सियालदह स्पेशल इसी रूट से चलेगी जबकि 11 जुलाई को 02988 अजमेर-सियालदह स्पेशल भी बैंडल होकर चलेगी। रेलवे ने दोपहर 12.30 बजे से दोपहर साढ़े 3.30 बजे तक वर्दमान-हावड़ा रूट पर ब्लॉक लेने की घोषणा की है।
 

Most Popular