होमझारखंडJharkhand Live News - बोकारोः कार-बाइक की टक्कर में बीएसएल कर्मचारी और बेटे...

Jharkhand Live News – बोकारोः कार-बाइक की टक्कर में बीएसएल कर्मचारी और बेटे की मौत

झारखंड में बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तेलमोचो पंचायत के छाताटांड निवासी बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) कर्मचारी बाबू चांद महतो और उसका पुत्र प्रकाश महतो मोटरसाइकिल से बोकोरो स्टील जा रहे थे। इसी दौरान भतुआ गांव के सेक्टर 11 रेलवे क्रासिंग के समीप कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Most Popular