होमझारखंडJharkhand Live News - पागलखाना भेजने की दी धमकी तो नाती ने...

Jharkhand Live News – पागलखाना भेजने की दी धमकी तो नाती ने उठाया खौफनाक कदम, पत्थर से कूच कर नाना को मार डाला

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग सर्वदेव सिंह की उनके ही नाती ने पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी। घटना बुधवार की है। मृतक एचईसी में फोरमैन के पद से रिटायर थे। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग आरोपी को अक्सर पागल बोलते थे। गुस्से में आकर आरोपी मयंक ने बुजुर्ग को पहले बेरहमी से पीटा। इसके बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मयंक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जमीन विवाद के पहलु पर भी जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद तो नहीं है। 

जमीन पर पटक-पटक कर भी पीटा
जानकारी के अनुसार मयंक सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। नाना उसकी हरकतों को देखकर अक्सर यह कहते थे कि वह पागल है और उसे पागलखाने में भर्ती करवाना पड़ेगा। बुधवार को भी मयंक के नाना सर्वदेव सिंह ने उसे पागल बोला और पागलखाने में भर्ती करवाने की बात बोली, जिसके बाद मयंक ने अपना आपा खो दिया और सर्वदेव सिंह की बेरहमी से पिटाई कर डाली। इसी बीच घर के कोने में पड़ा एक पत्थर उठाकर मयंक ने सर्वदेव सिंह के सिर पर कई बार प्रहार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाने में भी मचाया उत्पात 
गिरफ्तारी के बाद भी मयंक लगातार थाने के अंदर भी उत्पात मचा रहा था। हालांकि कई बार पुलिस ने उसे समझाया भी, लेकिन वह कभी थाने में रखे अलमीरा को गिरा दे रहा था तो कभी कुछ और कर रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मयंक सिंह की मेडिकल जांच करवायी जा रही है, उसकी मानसिक स्थिति अगर ठीक नहीं पायी गई, तब उसे पहले रिनपास भेजा जाएगा।

Most Popular