होमझारखंडJharkhand Live News - झारखंड: 5 सालों में वज्रपात ने ली 166...

Jharkhand Live News – झारखंड: 5 सालों में वज्रपात ने ली 166 लोगों की जान, मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं 26 लोग

कोल्हान में पांच वर्षों में वज्रपात ने 166 लोगों की जान ले ली है। आपदा प्रबंधन के आंकड़ों को देखें तो वज्रपात से सबसे ज्यादा 53 लोगों की मौत 2016-17 में हुई है। हालांकि, सरकार की ओर से वज्रपात से बचाव के उपाय भी किए जा रहे हैं। 

आपदा प्रबंधन की ओर से गांवों व शहरों में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान असरदार नहीं दिख रहा है। गांवों में आज भी वज्रपात से मौतें हो रही हैं। हालांकि यह सच है कि आंकड़े घट रहे हैं। वर्ष 2020-21 में जून में कोल्हान में केवल पांच मौतें हुई हैं। 

26 लोगों को नहीं मिला मुआवजा 

कोरोना काल के दो साल में 28 लोगों की मौत हुई है, उनमें 26 मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिला है। उन्हें अबतक तात्कालिक मुआवजा 10 हजार रुपये ही मिला है, जो अंतिम संस्कार के लिए मिलता है। मुआवजा के लिए कानूनी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। अंचलाधिकारी के सत्यापन के बाद अनुशंसा होती है। अधिकतर लोगों ने प्रक्रिया पूरी नहीं की है। 

आपदा प्रबंधन के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल ने कहा, ‘वज्रपात से प्रभावित व्यक्ति या संपत्ति के मुआवजे के भुगतान के लिए प्राथमिकी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का होना जरूरी है। अंचलाधिकारी या जिले के आपदा प्रबंधन अधिकार या उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर मुआवजा या राहत के लिए अविलंब संपर्क करने पर ही मुआवजे का भुगतान हो सकेगा।’

वित्तीय वर्ष  मौत की संख्या
2016-17 : 53
2017-18 : 51
2018-19 : 34
2019-20 : 23
2020-21 : 05

Most Popular