झारखंड के गुमला जिले के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में सोमवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक माओवादी मार गया। पुलिस उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। उसके पास से एक बंदूक, भारी मात्रा में कारतूस और पीट्ठू बरामद किया गया है।
पुलिस ने मुठभेड़ में तीन-चार माओवादियों के घायल होने का दावा किया है। बताया जाता है कि यह मुठभेड़ बुद्धेश्वर के दस्ते के साथ हुई। सुबह साढ़े आठ बजे सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के जवान माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में निकले थे।
करीब नौ बजे सुरक्षाबलों का आमना-सामना माओवादियों से हुआ। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी भाग निकले। माओवादी के शव का पंचनामा कराने के बाद शव को जिला मुख्यालय लाया जाएगा।
एसपी हृदीप पी जनार्दन ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें एक माओवादी मारा गया है। तीन-चार माओवादी घायल हुए हैं। अन्य को भी घेरने का प्रयास किया जा रहा है।