झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोटसोना गांव में एक साथ तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार की दोपहर की है। मृतक बच्चियों में कोटसोना गांव के कप्तान होनहागा की साढ़े चार वर्षीय पुत्री स्नेहा होनहागा, डोबरो होनहागा की चार साल की बेटी मंजू होनहागा तथा भोलाराम होनहागा की छह साल की बेटी गीतिका होनहागा हैं।
परिजन तीनों को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार एवं मुफस्सिल पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। खरसावां के विधायक दशरथ गागराई भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बच्चों के साथ खेल रही थी तीनों
स्नेहा होनहागा के पिता कप्तान होनहागा ने बताया कि गांव के कुछ बच्चे सड़क के किनारे खेल रहे थे। तीनों बच्चियां भी वहीं खेल रही थी। खेल-खेल में ही सभी बच्चे तालाब की ओर चले गए। स्नेहा, मंजू एवं गीतिका तालाब में नहाने चली गई और पानी ज्यादा होने के कारण डूब गईं। उन्होंने बताया कि छोटी बेटी सनिया होनहागा ने घर आकर तालाब में नहाने के बारे में जानकारी दी। सके बाद ग्रामीण पहुंचे और तीनों को बहार निकाला, हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीण उन्हें एंबुलेंस से लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल गए।
गांव में छाया मातम
एक साथ तीन बच्चियों की मौत होने से तीनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। वहीं कोटसोना गांव गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ हैं। घटना के बाद खूंटपानी अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद कोटसोना गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने तीनों बच्चियों के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कागजी प्रक्रिया के बाद मुआवजा देने का भी भरोसा भी दिलाया।