होमझारखंडJharkhand Live News - झारखंड के इस जिले में 28 दिन में...

Jharkhand Live News – झारखंड के इस जिले में 28 दिन में 3.5 करोड़ की विटामिन-सी खा गए लोग, 24 घंटे में बिकीं 5 लाख गोलियां

कोरोना की दूसरी लहर के 28 दिनों में पूर्वी सिंहभूम जिले के लोगों ने 3.5 करोड़ की विटामिन सी की गोली खा गए। इन 28 दिनों में हुए विटामिन सी का कारोबार बताता है कि जिसमें एक दिन में 50 हजार स्ट्रिप बिके। जिले में दवा की 523 दुकानें हैं और हर दुकान से औसतन 80- 100 स्ट्रिप की बिक्री हुई है। एक स्ट्रिप में 15 गोलियां रहती है। प्रत्येक स्ट्रिप की कीमत 24 से 25 रुपये है।

जानकारी के अनुसार खरीदार में 30% ऐसे लोग थे जो संक्रमित नहीं थे लेकिन दवा का उन लोगों ने अपनी सुरक्षा के रूप में इस्तेमाल किया। बिना मर्ज के विटामिन सी खाने वाले शहरी क्षेत्र के लोग थे। उन लोगों ने विटामिन सी इसलिए खायी क्यों कि उन्हें बताया गया था कि विटामिन सी की मात्रा शरीर में अधिक होने पर कोरोना का प्रभाव नहीं पड़ता है। दवा दुकानदारों के अनुसार बाजार में 12 किस्म की विटामिन सी की गोलियां थी लेकिन उनमें सर्वाधिक बिक्री दो की हुई और उन दोनों में लिम्सी ज्यादा बिकी क्योंकि इसे सबसे ज्यादा चिकित्सकों ने लिखी।

दवा विक्रेता दीपक चौधरी के अनुसार लोगों में होड़ लगी थी विटामिन सी को लेकर। एक- एक व्यक्ति एक दिन में पांच- पांच स्ट्रिप लेकर जा रहा था। इसमें सहूलियत यह थी कि इसे पानी के साथ लेने की जरूरत नहीं होती थी और लोग बचाव में इसका इस्तेमाल करते थे।

कोई साइड इफेक्ट नहीं: डॉ बलराम झा

चिकित्सक डॉ. बलराम झा के अनुसार कोरोना में अन्य दवाओं के साथ ही विटामिन सी भी दी गयी। उसके अधिक सेवन से कोई शरीर पर प्रभाव नहीं पड़ता है। वह सैल्यूबल है। लिहाजा शरीर को जितनी आवश्यकता होती है उसे लेकर वह छोड़ देता है और अनुपयोगी पदार्थ पसीना और दूसरे माध्यम से शरीर से बाहर हो जाता है।

Most Popular