मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने शुक्रवार को आम्रपाली कोयला परियोजना की एक आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर रंजीत कुमार सिन्हा पर गोली चलाई। इस घटना में रंजीत बाल-बाल बच गए। वारदात करीब पौने दो बजे बिगलात पेट्रोल पंप के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने महालक्ष्मी कंपनी के मैनेजर रंजीत कुमार सिन्हा पर गोलियां चलाईं। घटना के समय रंजीत स्कॉर्पियो में सवार होकर टंडवा अंचल जा रहे थे। स्कॉर्पियो जैसे ही टंडवा-सिमरिया रोड स्थित लकराही मोड़ के पास पहुंचा पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। टायर में गोली लगने के बावजूद ड्राइवर करीब एक किलोमीटर तक वाहन दौड़ाता रहा। हमलावरों से बचने के लिए उसने वाहन कुमड़ाग मंदिर बस्ती को ओर मोड़ दिया। इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले।
रंजीत सिन्हा ने बताया कि गोली चलानेवाले तीन अपराधी थे। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। वारदात के बाद गैंगस्टर अमन साव के गुर्गे शाहरुख ने एक पर्चा छोड़कर हमले की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में कंपनी के सुमित चटर्जी और सौरव सिह को धमकी दी गई है। घटना को लेकर एसडीपीओ विकास पांडेय ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।