गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी आईटीआई छात्र मधु रंजन सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह मंगलवार रात में अपने घर से बाइक से निकला था। सुबह गांव से करीब छह किमी दूर कोदवड़िया गांव के पास सखुअही दोहर से उसका शवर बरामद किया गया। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया है।
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। शव के पास ही पुलिस को मृतक की बाइक भी मिली। शुरुआती तहकीकात के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मधु रंजन के पिता बैजनाथ सिंह ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार रात घर से बाहर निकला। इसके बाद वह रातभर बेटे का इंतजार करते रहे। सुबह पता चला कि उसकी हत्या कर शव को कोदवड़िया गांव के पास खेत में फेंका दिया गया है। पुलिस ने मधु रंजन के की जेब से पर्स, आधार कार्ड, मास्क, दो पुड़िया गांजा और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद किया है। शव के पास ही एक चिलम भी पाया गया।