होमझारखंडपहली बार पब्लिक पैलेस में बिना नकाब के दिखी इरफान पठान की...

पहली बार पब्लिक पैलेस में बिना नकाब के दिखी इरफान पठान की पत्नी सफा बेग,तस्वीरें देख क्रेजी हुए फैंस

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा कुछ समय पहले अपने फेयरवेल के लिए पार्टी रखे थे जिसमें कई बड़े लोग शामिल हुए थे. आपको बता दें कि इसमें कई बड़े क्रिकेटर के साथ-साथ कई बड़े अक्सर एक्ट्रेस भी शामिल हुए थे.

आपको बता दें कि इसमें कई बड़े एक्टर एक्ट्रेस के साथ साथ में इरफान पठान भी शामिल हुए थे और इरफान पठान की पत्नी भी नजर आई थी. पहली बार इशान पठान की पत्नी किसी पब्लिक पैलेस पर बिना नकाब की नजर आई थी और फैंस ने उनकी तस्वीरें देखकर जिसको देखने के बाद फ्रेंड ने कहा यह तो बेहद खूबसूरत है.

images 2023 03 14T130040.928

ऐसे में जब सफा बेग का चेहरा सोशल मीडिया पर सामने आया तो फैन्स इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ फैन्स सफा बेग की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ फैन्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. सफा सानिया मिर्जा की रिटायरमेंट पार्टी में फुल स्लीव्स के पकड़े पहने हुए नजर आईं. हालांकि, इवेंट के दौरान फोटो खिंचवाते वक्त उनका चेहरा ढका हुआ था, लेकिन जगह पार्टी में आते या वहां से निकलते वक्त लिफ्ट में सफा का चेहरा बिना नकाब के दिखाई दिया.

बता दें कि इरफान पठान और सफा बेग की शादी 2016 में हुई थीं. सफा बेग जेद्दा की रहने वाली हैं. सफा शादी से पहले एक मशहूर मॉडल थीं. सफा को पहली बार देखते ही इरफान पठान उन पर अपना दिल हार बैठे थे. दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया था.

images 2023 03 14T125918.245

सफा बेग उम्र में इरफान पठान से 10 साल छोटी हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स अक्सर सफा बेग का चेहरा छिपाने के लिए इरफान पठान को ट्रोल करते रहते हैं. इरफान पठान के बेटे इमरान के इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो में सफा के चेहरे को ब्लर करने पर भी पूर्व क्रिकेटर की जमकर ट्रोलिंग हुई थी.

इरफान पठान की ट्रोलिंग पर सफा बेग ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, ”मैंने अपने बेटे इमरान के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था और मैं ही वहां चीजें पोस्ट करती हूं, ताकि बड़े होने पर वह कुछ प्यारी यादों को देख सके. मैं इस अकाउंट को संभालती हूं और इस विशेष तस्वीर के लिए मैंने अपना चेहरा धुंधला कर दिया था. यह पूरी तरह से मेरा फैसला था और इरफान का इससे बिल्कुल भी लेना-देना नहीं था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक फैमिली फोटो पोस्ट करने से इस तरह का अनावश्यक विवाद पैदा हो जाएगा. मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं और मुझे आकर्षण का केंद्र बनना पसंद नहीं है. यहां तक ​​कि जब इरफान की फोटो क्लिक हो रही होती हैं तो मैं वहां से तुरंत हट जाती हूं.”

images 2023 03 14T125900.361

The post पहली बार पब्लिक पैलेस में बिना नकाब के दिखी इरफान पठान की पत्नी सफा बेग,तस्वीरें देख क्रेजी हुए फैंस first appeared on Bihar News Now.

Most Popular