इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के आगाज में महज तीन दिन बचे हैं। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईपीएल युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है और सभी टीमें इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 19 सितंबर को खेले जाने वाले मैच के साथ ही टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। सीएसके टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूरी लय में नजर आ रहे हैं। सीएसके के प्रैक्टिस मैच में धोनी ने हेलिकॉप्टर शॉट समेत कई बड़े शॉट्स लगाए।
IPL 2020: CSK का संभावित प्लेइंग XI, टीम लिस्ट और शेड्यूल
धोनी ने मैदान के चारों ओर बड़े-बड़े शॉट्स खेले और अपने फॉर्म में होने का सबूत दिया। धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से क्रिकेट मैच नहीं खेला है, ऐसे में फैन्स को उनकी बल्लेबाजी का बेसब्री से इंतजार है। धोनी प्रैक्टिस मैच के दौरान मस्ती-मजाक करते हुए भी नजर आए। धोनी के अलावा शेन वॉटसन और फैफ डु प्लेसी भी प्रैक्टिस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते दिखे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस प्रैक्टिस मैच की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, देखें वीडियो-
A complete #YelloveGame when the Kings Clash! #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/QxRfeqXmdP
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 15, 2020
धोनी ने इसी साल 15 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और ऐसे में फैन्स को उनको मैदान पर खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार है। कोविड-19 के चलते आईपीएल इस बार बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में खेला जाना है और साथ ही मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
IPL 2020: मुंबई इंडियंस खिलाड़ियों के साथ दिखे अर्जुन, फैन्स बोले- देखो नेपोटिज्म
CSK Squad 2020: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर।