इंडियान प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। खिलाड़ी कभी मैदान पर नेट प्रैक्टिस में पसीना बहा रहे हैं, तो कभी जिम में एक्सरसाइज करते हुए। इसी दौरान खिलाड़ी कभी-कभार हल्के अंदाज में भी नजर आ जाते हैं।
दिल्ली कैपिडल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शिखर धवन के साथ एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी बिना शर्ट के हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्रेयस ने कैप्शन दिया है- जिम टीम।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में टीम की नजरें यूएई में अपने पहले खिताब पर हैं और इसके लिए खिलाड़ी नेट्स पर और जिम में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं।
गौरतलब है कि लंबे इंतजार के बाद 6 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया और परंपरा के अनुसार मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा। भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जा रहा है।
टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा। शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कुल दस दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से, जबकि दूसरा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा। अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। फाइनल 10 नवंबर को होगा। यह टूर्नामेंट कुल 53 दिन तक चलेगा और इस तरह से यह आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सत्र बन जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगीसो रबाडा, मार्कस स्टॉयनिस, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, डेनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, एनरिच नोर्ट्जे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा।