होमझारखंडडेब्यू मैच में क्रिकेटर श्रीकर भरत ने अपनी मां को गले लगा...

डेब्यू मैच में क्रिकेटर श्रीकर भरत ने अपनी मां को गले लगा कर लिया आशीर्वाद,उसके बाद ग्राउंड में कर दिया कमाल,दिल जीत रही है यह तस्वीरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले मैच में दो क्रिकेटरों का डेब्यू नए सिरे से हुआ. क्रिकेटर ने क्रिकेट स्टेडियम में अपने मां को गले लगा कर आशीर्वाद लिया और उसके बाद जैसे ही मैच शुरू हुआ इस क्रिकेटर ने कमाल कर दिखाया.

डेब्यू मैच में की शानदार स्टंपिंग

श्रीकर भरत को टीम में ईशान किशन की जगह पर तरजीह दी गई है. इस 29 वर्षीय युवा खिलाड़ी को अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट डेब्यू कैप पहनाई. अपने इस डेब्यू मैच में ही श्रीकर भरत ने मार्नस लाबुशेन को 49 रनों पर स्टंपिंग कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

1200 900 17709766 thumbnail 4x3 ks

डेब्यू के मौके पर मां को लगाया गल

बता दें कि केएस भरत लंबे समय से घरेलू क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनके डेब्यू का सपना अब जाकर साकार हुआ है. डेब्यू के इस मौके पर केएस भरत की मां भी नागपुर के स्टेडियम में मौजूद थीं. आंध्र प्रदेश के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने डेब्‍यू कैप हासिल करते ही अपने मां को गले लगाया. श्रीकर की मां के लिए वाकई यह बेहद भावुक भरा क्षण था. श्रीकर ने जब अपने मां को गले लगाया तो वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने उस पल को कैद में तनिक भी देरी नहीं की और कुछ ही पल में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

images 2023 02 12T123236.355

शानदार रहा है श्रीकर का क्रिकेट करियर

वहीं, अगर श्रीकर के अभी तक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 9 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से कुल 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 37.95 का रहा है. साथ ही वे तिहरा शतक भी जमा चुके हैं. श्रीकर भरत ने 64 लिस्‍ट ए मैचों में 6 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से कुल 1950 रन बनाए हैं. वहीं, 67 टी20 मैचों में भरत ने 5 अर्धशतकों की मदद से 1116 रन बनाए हैं.

The post डेब्यू मैच में क्रिकेटर श्रीकर भरत ने अपनी मां को गले लगा कर लिया आशीर्वाद,उसके बाद ग्राउंड में कर दिया कमाल,दिल जीत रही है यह तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular