होमझारखंडIAS टीना डाबी ने खोला राज,Tina Dabi ने बताया आखिर क्यों अपने...

IAS टीना डाबी ने खोला राज,Tina Dabi ने बताया आखिर क्यों अपने से बड़े प्रदीप गवाड़े को बनाया अपना जीवनसाथी

टीना डाबी भले एक आईएएस ऑफिसर हैं लेकिन उनकी प्रसिद्धि किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. आपको बता दें कि टीना डाबी ने पहली शादी अपने ही बैच के आईएएस ऑफिसर से की थी लेकिन उनकी पहली शादी पूरी तरह से नाकामयाब हो गई.

images 2023 02 06T181511.932

हालांकि दूसरी बार उन्होंने अपने से सीनियर बैच के आईएएस ऑफिसर प्रदीप गवाड़े से शादी रचा ली. जब टीना डाबी दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी तो लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया लेकिन उन्होंने इन सब बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान देने लगी.

images 2023 02 06T181603.413

आपको बता दें कि प्रदीप गवाड़े उम्र में उनसे बेहद बड़े हैं जिसके कारण लोगों ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई. लेकिन टीना डाबी का कहना था कि उनके दूसरे पति उन्हें समझते हैं इसलिए उन्होंने अपने से बड़े प्रदीप कहां थाम लिया.

1579491 tina 11

आईएएस टीना डाबी 2015 बैच की अफसर हैं. वह अपने बैच की टॉपर रही थीं. वहीं उन्होंने शादी अपने ही बैच के सेकेंड टॉपर आईएएस आमिर अतहर से की थी, लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और दोनों 2 साल में ही अलग हो गए.

1579491 tina 11 1

 

2017 में सहायक कलेक्टर, अजमेर, राजस्थान के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग के बाद से, टीना डाबी ने भारतीय नौकरशाही के रैंक में बढ़ोतरी की है. नवंबर 2020 तक, वह जयपुर में संयुक्त सचिव वित्त (कर) विभाग थीं और वर्तमान में जैसलमेर में जिला कलेक्टर हैं.

Most Popular