होमझारखंडहुस्न की परी है मनोज बाजपेई की पत्नी,गुलमोहर के स्क्रीनिंग के दौरान...

हुस्न की परी है मनोज बाजपेई की पत्नी,गुलमोहर के स्क्रीनिंग के दौरान खूबसूरती देखकर चौके फैंस

फैमिली मैन मनोज बाजपेई आजकल अपनी आने वाली फिल्म गुलमोहर के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिन वह अपनी फिल्म के स्क्रीनिंग के लिए अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे जहां उनकी पत्नी नेहा को देखा गया. लोग नेहा की खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं और कुछ लोग का तो कहना है कि नेहा शनाया कपूर की जैसी दिखती है.

आपको बता दें कि नहीं हम मीडिया को पूछ दे रही है और इस दौरान मनोज ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं वहीं उनकी पत्नी ने ग्रे कलर का एक ब्लैक टॉप और जैकेट कैरी किया है. बहुत कम मेकअप लगाने के बाद भी नेहा बेहद खूबसूरत लग रही है और सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो सामने आया तो लोग नेहा की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

images 2023 03 03T070721.355

फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि वाह कितनी सुंदर लग रही है वहीं दूसरी यूजर ने लिखा कि यह शनाया कपूर के जैसे दिखती है वहीं तीसरे यूज़र ने कहा कि इतनी खूबसूरत मनोज बाजपेई की पत्ती है यकीन नहीं होता . कुछ लोगों का मानना है कि मनोज बाजपेई इसे उठाकर लाए हैं.

images 2023 03 03T070643.073

 

आपको बता दें कि मनोज बाजपेई ने साल 2006 में नेहा से शादी की. आपको बता दें कि नेहा का शादी से पहले नाम शबाना रजा था दोनों की पहली मुलाकात डेब्यू फिल्म करीब के बाद हुई थी. उसके बाद दोनों दोस्त बन गए और फिर दोनों में प्यार हुआ जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली.

images 2023 03 03T070606.070

आजकल नेहा की एक बेटी भी है जो कि देखने में बेहद क्यूट है और नेहा भी बेहद खूबसूरत दिखती है. सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

The post हुस्न की परी है मनोज बाजपेई की पत्नी,गुलमोहर के स्क्रीनिंग के दौरान खूबसूरती देखकर चौके फैंस first appeared on Bihar News Now.

Most Popular