खूबसूरती के मामले में मां करिश्मा कपूर से कम नहीं है समायरा कपूर. मां की तरह बेटी समायरा का भी चार्म लोगों को दीवाना बना जाता है.
समायरा कपूर की परवरिश करिश्मा कपूर ने अकेले ही की है. सिंगल मदर बन करिश्मा ने समायरा को अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने संस्कार भी दिए हैं.
समायरा की यह तस्वीरें देखकर यह बात तो साफ है कि वह फैशन गेम में बॉलीवुड की कई हसीनाओं पर भारी पड़ सकती हैं.
समायरा कपूर भले ही लाइमलाइट से दूरी बनाए रखती है लेकिन उनकी कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह फैल जाती है.
समारा कपूर अपनी खूबसूरती से मां करिश्मा कपूर और मौसी करीना कपूर को तगड़ी टक्कर देती है. स्टार किड होने के बाद भी समारा इस फिल्मी नगरी से दूरी बनाए रखती हैं.समायरा कपूर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट कर रखा है. ऐसे में फैंस करिश्मा कपूर की लाडली बेटी की तस्वीर देखने के लिए बेकरार बैठे रहते हैं.
वैसे खबरें तो यह भी है कि समायरा कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. समायरा ने अनन्या पांडे की बहन की डायरेक्ट की गई शॉर्ट फिल्म में एक्ट भी किया है.