होमझारखंडधर्मेंद्रसे हेमा मालिनी की शादी नहीं होने देना चाहती थी हेमा की...

धर्मेंद्रसे हेमा मालिनी की शादी नहीं होने देना चाहती थी हेमा की मां,इस बड़े शर्त पर हुई थी हेमा और धर्मेंद्र की शादी

बॉलीवुड के गलियारों में जब भी मोहब्बत का नाम आता है तो हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का नाम जरूर आता है। प्यार के लिए हर एक दीवार को तोड़कर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी रचाई थी। बॉलीवुड के गलियारों के सबसे अच्छे कपल के रूप में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को माना जाता है लेकिन उनकी शादी इतनी भी आसान नहीं थी।

images 2023 02 09T104957.385

आपको बता दें कि जब हेमा मालिनी धर्मेंद्र को प्यार हुआ तब हेमा मालिनी की मां धर्मेंद्र के शादी के खिलाफ थे क्योंकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। शादीशुदा होने के कारण हेमा मालिनी की मां इस शादी के खिलाफ चली गई। वह किसी भी कीमत पर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी नहीं होने देना चाहती थी।

images 2023 02 09T104506.040

एक ओर जहां धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी वहीं दूसरी और हेमा मालिनी के माता-पिता भी इस रिश्ते के खिलाफ के। हेमा मालिनी के मां को इस बात का पता चला कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र से प्यार करती है तो हेमा मालिनी की मां जितेंद्र हेमा मालिनी की शादी कराना चाहती थी। उन्होंने हेमा मालिनी को मना भी लिया था फिर धर्मेंद्र शोभा को लेकर जो कि अब जितेंद्र की पत्नी है सेट पर पहुंच गए और वहां पर बहुत हंगामा की।

images 2023 02 09T104620.877

हेमा मालिनी की मां ने शर्त रखी कि हेमा मालिनी शादी के बाद कभी भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी के घर पर नहीं जाएगी और उनकी शादीशुदा जिंदगी में इंटरफेयर नहीं करेगी। इसके बाद 1980 में दोनों की शादी हो गई और आज दोनों खुशी-खुशी अपने जिंदगी बिता रहे।

Most Popular