यू-ट्यूब पर जबरदस्त तहलका मचा रहा ये भोजपुरी गाना है ‘कौन था’. रितेश के पहले भी कई गाने रिलीज हो चुके हैं और हिट भी हुए हैं लेकिन हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘कौन था’ (Kaun Tha) को दर्शकों का कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है. इस गाने में रितेश के साथ एक्ट्रेस आएशा कश्यप नजर आ रही हैं. ये गाना रिलीज होते ही ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है. इससे पहले उनका एक ऐसा ही धमाकेदार भोजपुरी गाना ‘हैलो कौन’ (Hello Koun) खूब पसंद किया जा चुका है. यहां देखें रितेश के नए गाने ‘कौन था’ था धमाकेदार वीडियो-
इस गाने में रितेश अपनी गर्लफ्रेंड से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि रितेश ने अपनी गर्लफ्रेंड को किसी शख्स के साथ देखा था, जिसके बारे में रितेश उनसे सवाल कर रहे हैं. वहीं इस दौरान पुलिस पूछताछ जैसे माहौल बना रखा है. रितेश के सवालों से उनकी गर्लफ्रेंड घबराई हुईं नजर आ रही हैं. वहीं रितेश का ये आइडिया और वीडियो उनके फैंस को काफी दिलचस्प लग रहा है. यही कारण है कि ये गाना आते ही ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है.