होमझारखंडकभी बेहद गरीबी झेलने वाले हार्दिक पंड्या आज है करोड़ों के मालिक,...

कभी बेहद गरीबी झेलने वाले हार्दिक पंड्या आज है करोड़ों के मालिक, जानिए पंड्या का टोटल नेट वर्थ

हार्दिक पांड्या आज भारतीय टीम के बहुत बड़े क्रिकेटर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल की. आपको बता दें कि एक समय था जब हार्दिक पंड्या के पास एक वक्त की रोटी नहीं थी लेकिन आज हार्दिक पंड्या करोड़ों के मालिक हैं.

एक समय में हार्दिक पंड्या कॉमेडी ब्रदर के नाम से बुलाया जाता था क्योंकि हार्दिक पंड्या के पास जब हुआ प्रैक्टिस करने जाते थे बाहर खाने के लिए पैसे नहीं होते थे इसलिए वह अपने घर से अधिकतर मैगी लेकर जाते थे.

1607999 hardik 6

आज हार्दिक पांड्या बहुत बड़े क्रिकेटर बन चुके हैं और उन्होंने क्रिकेट जगत में बहुत बड़ा नाम कमाया है. आपको बता दें कि आज हार्दिक पांड्या के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है और कुछ समय पहले उन्होंने गुजरात में जो घर खरीदा था उसके कीमत लगभग ₹30000000 थी.

images 2023 02 20T113748.563

हार्दिक पांड्या ने जो आज मुकाम हासिल किया हैं, वो उनकी मेहनत का ही नतीजा है. हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपये हैं.पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है. उनकी ये कमाई आईपीएल और बीसीसीआई से मिलने वाली फीस से हैं. इसके अलावा वो काफी ब्रांड से जुड़े हैं.

images 2023 02 20T113724.765

बता दें कि आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स 15 करोड़ रुपये बतौर फीस देती हैं.हार्दिक पांड्या ने गुजरात में एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये तक आंकी गई है.

The post कभी बेहद गरीबी झेलने वाले हार्दिक पंड्या आज है करोड़ों के मालिक, जानिए पंड्या का टोटल नेट वर्थ first appeared on Bihar News Now.

Most Popular