हरभजन सिंह का नाम तो आपने सुना ही होगा जी हां हरभजन सिंह ने बहुत छोटी सी उम्र में ही भारतीय टीम में अपनी एक अलग जगह बना लिया। आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने लंदन में पली-बढ़ी गीता बसरा के साथ शादी की है और गीता बसरा देखने में बेइंतहा खूबसूरत है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हरभजन सिंह ने अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया औऱ बताया कि गीता बसरा से अपने प्यार का इजहार करने में उन्हें 9 महीने लग गये। इतना ही नहीं उन्होंने उन तरीकों के बारे में भी बताया जिसके जरिये उन्होंने गीता बसरा को अपने प्यार को कबूल करने पर मजबूर कर दिया।
गीता बसरा एक अभिनेत्री हैं और जब पहली बार हरभजन सिंह ने गीता को देखा तो उसको दिल दे बैठे। पहली नजर में ही गीता से हरभजन सिंह को प्यार हो गया था। हालांकि गीता ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया था।
इंटरव्यू के दौरान हरभजन ने बताया कि उन्होंने गीता बसरा को एक गाने ‘वो अजनबी’ में देखा था और उन्हें देखते ही भज्जी उनके प्यार में दीवाने हो गये। इसके बाद उन्होंने लंदन में एक मैच के दौरान पहली बार गीता को सामने से देखा था।
उन्होंने, ‘जब मैं मैच खेलने के दौरान लंदन में थे, तब गीता को गाने में पहली बार देखा था। उन्हें देखने के बाद मैंने अपने दोस्त युवराज से पूछा कि क्या तुम इस की को जानते हो? तो उसने जवाब दिया कि नहीं वह उसे नहीं जानते। इस पर मैंने युवी से कहा कि अगर नहीं पता है तो पता लगाओ कि कौन है। वहां से युवी ने फिर गीता का पता लगाया और एक दोस्त के जरिये गीता का नंबर लिया। इसके बाद युवी ने वो नंबर मुझे दिया जिस पर मैने मैसेज कर उन्हें कॉफी पर इनंवाइट किया।’
आपको बता दें कि गीता बसरा करियर के शुरुआत में उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती थी क्योंकि गीता वर्षा चाहती थी कि वह अपने करियर की शुरुआत करें और आगे बढ़े। आपको बता दें कि 8 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी 2015 में कर लिया।
The post बेहद खूबसूरत है हरभजन सिंह की पत्नी,पहली नजर में ही गीता पर दिल हार बैठे थे भज्जी,देखिए खूबसूरत तस्वीर first appeared on Bihar News Now.