1.तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय होश्री बाबा विश्वकर्मा
Happy Vishwakarma Puja 2020
2.निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
Happy Vishwakarma Puja 2020
3.तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें
Happy Vishwakarma Puja 2020
4. विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Happy Vishwakarma Puja 2020
5.जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
Happy Vishwakarma Puja 2020
6.हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Puja 2020