दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर‘ ने झंडे गाड़ दिए। इसके गाने ‘नाटू नाटू‘ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला। फिल्म की रिलीज के बाद जिस तरह इसे सराहा गया काफी अवॉर्ड सेरेमनी में उम्मीदें थीं। दुनिया के दिग्गज निर्देशकों ने ‘आरआरआर‘ के साथ राजामौली की तारीफ की। अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्म से जुड़े मुख्य सदस्य पहुंचे। इनमें राम चरण, जूनियर एनटीआर सहित अन्य थे लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राजामौली की हो रही है।
पत्नी के साथ दिखे राजामौली
रेड कार्पेट पर राजामौली अपनी पत्नी रमा राजामौली के साथ दिखे। दोनों ने पारंपरिक भारतीय परिधान कैरी किया। राजामौली ने ब्लैक रंग का कुर्ता-धोती पहना था। वहीं उनकी पत्नी ने ऑरेंज और ग्रीन कलर की सिंपल साड़ी पहनी थी। दोनों का लुक सादगी से भरा था। राजामौली ने पत्नी के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘यहां आकर खुशी महसूस हो रही है। #GoldenGlobes .‘
फैन्स हुए फिदा
सोशल मीडिया पर फैन्स राजामौली और उनकी पत्नी की सादगी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘एकदम तेलुगू लुक। आपने हमारी संस्कृति को प्रस्तुत किया।‘ एक ने कमेंट किया, ‘आप दोनों का आउटफिट कमाल का है।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों ने सूट और वेस्टर्स ड्रेस की जगह भारतीय आउटफिट को प्राथमिकता दी। यह देखकर अच्छा लगा।‘
गाने के लिए संगीतकार ने लिया अवॉर्ड
बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में ‘आरआरआर‘ को दो कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था। विदेशी फिल्म और ओरजिनल सॉन्ग कैटिगरी में फिल्म ने जगह बनाई थी। जिसमें से ‘नाटू नाटू‘ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड लेने के लिए गाने के संगीतकार एमएम कीरवानी मौजूद रहे।