शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान का जाता है और शाहरुख ने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया है. कम समय में शाहरुख खान ने बॉलीवुड में जो छाप छोड़ी है उसका हर कोई दीवाना है.
शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी के बारे में भी अक्सर बातें की जाती है क्योंकि शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी बॉलीवुड के गलियारों में एक चर्चा का विषय है. एक समय था जब शाहरुख खान काफी बुरे वक्त से गुजर रहे थे और बुरे वक्त में उनका साथ कोई नहीं दे रहा था ऐसे में गौरी खान ने उनका हाथ थामा था.
आपको बता दें कि गौरी और शाहरुख की लव स्टोरी एक चर्चा का विषय इसलिए भी है क्योंकि काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी शाहरुख खान और गौरी खान एक दूसरे का सहारा बने हुए हैं.
‘मन्नत’ से पहले कहां रहते थे शाहरुख खान?
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख खान जैसी हस्तियां अपने सपनों के घर, छह मंजिला ऊंचे आलीशान घर मन्नत में जाने से पहले एक नॉर्मल 3 bhk घर में रहते थे। बहुमंजिला इमारत को शाहरुख की पत्नी गौरी ने खूबसूरती से डिजाइन किया है। एक्टर ने अपने परिवार के लिए जगह खरीदने के लिए बहुत मेहनत की थी और 2001 में उन्होंने मन्नत के कागजात पर साइन किए थे। शाहरुख के घर की कीमत अब लगभग 200 करोड़ है।
शाहरुख और गौरी खान का 3 bhk फ्लैट
बॉलीवुड में बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान मुंबई में एक 3 bhk फ्लैट में रहते थे। इस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। लेकिन यह सब सच है और मुंबई में उनका पहला घर उस बैकग्राउंड को दिखाता है, जहां से वे आते हैं। 25 अक्टूबर 1991 को शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने अपना बेस मुंबई शिफ्ट कर लिया।
गौरी ने पहले घर को कुछ ऐसे सजाया
शाहरुख के पहले घर के डाइनिंग रूम में चार लोगों के लिए लकड़ी की सीधी कटी हुई डाइनिंग टेबल थी। इसमें एक लकड़ी का बुक रैक और फ्लॉवर पॉट भी थे, जो उनके घर की सुंदरता को बढ़ाते थे। ऐसा लगता है कि गौरी ने अपने घर को हमेशा से ही खूबसूरती से सजाने की कोशिश की है।
उसी घर में पहला बच्चा
शाहरुख और गौरी ने इसी घर में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। 13 नवंबर 1997 को दोनों ने अपने पहले बेटे आर्यन खान का स्वागत किया। 2001 में उन्होंने मन्नत में शिफ्ट किया, जिसका नाम उस समय विला वियना रखा गया था। 2013 में एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख ने अपना पहला घर किराए पर दिया था।
The post मुश्किल वक्त में शाहरुख का सपोर्ट बन गई थी गौरी खान, हर कदम पर निभाया था शाहरुख का साथ,शाहरुख खान ने सुनाई अनकही बातें first appeared on Bihar News Now.