होममनोरंजनGadar 2 में सनी देओल ने उठाया बैलगाड़ी का पहिया, सीन लीक...

Gadar 2 में सनी देओल ने उठाया बैलगाड़ी का पहिया, सीन लीक हुआ तो ट्विटर पर हुए ट्रेंड

अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस को सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ का बेसब्री से इंतजार है। अब मोशन पोस्टर की रिलीज के बाद फाइनली फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। मेकर्स फिर एक बार एक्शन और थ्रिलर से लबरेज इस फिल्म के जरिए फैंस को वही पुराना फील देने की कोशिश करेंगे। जी स्टूडियो ने 50 सेकेंड लंबी एक क्लिप शेयर की है जिसमें साल 2023 की अपकमिंग फिल्मों की झलक दी है।

Gadar 2 में सनी ने तोड़ी बैलगाड़ी?
इसी क्लिप में Gadar 2 की झलक दी गई है। क्लिप में सनी देओल तारा सिंह वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। Gadar: Ek Prem Katha में जहां सनी देओल हाथ से हैंडपंप उखाड़ते और पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते नजर आए थे, वहीं इस क्लिप में उन्हें बैलगाड़ी का पहिया उठाते देखा जा सकता है। सनी देओल के चेहरे पर फिर एक बार वही एग्रेसिव एक्सप्रेशन्स हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ हैशटैग #Gadar2
बता दें कि पिछले साल गदर-2 से जुड़ी तमाम खबरें आती रही हैं। क्योंकि पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था, तो ऐसे में अब देखना होगा कि दूसरे पार्ट को पब्लिक का कैसा रिएक्शन मिलता है। फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक रिवील किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने हैशटैग #Gadar2 करते हुए ट्वीट करने शुरू कर दिए।

Most Popular