बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है जिसके बाद उनके पिता की परेशानियां बढ़ने लगी है। सलमान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने फोर्स तैनात कर दिए हैं और कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी दिया था कि वह सलमान खान को जान से मार देगा।
गैंग ने जेल के अंदर से एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने साफ कहा था कि सलमान खान को मारना उसका आखिरी लक्ष्य है और इसी लक्ष्य के साथ वह आगे बढ़ रहा है और एक न एक दिन वह सलमान खान को जरूर मार देगा।
जबसे सलमान खान को मारने की धमकी मिल रही है तब से उनके पिता सलीम खान की चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है। सलीम खान के पिता ने बताया कि उनकी रातों की नींद हराम हो गई है क्योंकि वह किसी भी कीमत पर अपने बच्चे को खोना नहीं चाहते हैं।
दूसरी तरफ मुंबई में भी अलर्ट जारी हो गया है और सलमान खान की सुरक्षा भी काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि काले हिरण को मारने वाले केस के कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान से काफी नाराज है और यही वजह है कि सलमान खान को मारने की शपथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया है।
The post सलमान खान को मिल रही धमकियों की वजह से उड़ी पिता सलीम खान के रातों की नींद,सलमान के सुरक्षा के लिए तैनात हुए पुलिस फोर्स first appeared on Bihar News Now.