होमझारखंडसलमान खान को मिल रही धमकियों की वजह से उड़ी पिता सलीम...

सलमान खान को मिल रही धमकियों की वजह से उड़ी पिता सलीम खान के रातों की नींद,सलमान के सुरक्षा के लिए तैनात हुए पुलिस फोर्स

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है जिसके बाद उनके पिता की परेशानियां बढ़ने लगी है। सलमान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने फोर्स तैनात कर दिए हैं और कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी दिया था कि वह सलमान खान को जान से मार देगा।

गैंग ने जेल के अंदर से एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने साफ कहा था कि सलमान खान को मारना उसका आखिरी लक्ष्य है और इसी लक्ष्य के साथ वह आगे बढ़ रहा है और एक न एक दिन वह सलमान खान को जरूर मार देगा।

images 2023 03 21T154011.621

जबसे सलमान खान को मारने की धमकी मिल रही है तब से उनके पिता सलीम खान की चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है। सलीम खान के पिता ने बताया कि उनकी रातों की नींद हराम हो गई है क्योंकि वह किसी भी कीमत पर अपने बच्चे को खोना नहीं चाहते हैं।

images 2023 03 21T153954.802

दूसरी तरफ मुंबई में भी अलर्ट जारी हो गया है और सलमान खान की सुरक्षा भी काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि काले हिरण को मारने वाले केस के कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान से काफी नाराज है और यही वजह है कि सलमान खान को मारने की शपथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया है।

images 2023 03 21T153945.871

The post सलमान खान को मिल रही धमकियों की वजह से उड़ी पिता सलीम खान के रातों की नींद,सलमान के सुरक्षा के लिए तैनात हुए पुलिस फोर्स first appeared on Bihar News Now.

Most Popular