होमझारखंडपिता चलाते हैं सैलून,बेटा गाएगा सोनू सूद के फिल्मों में गाना,समस्तीपुर का...

पिता चलाते हैं सैलून,बेटा गाएगा सोनू सूद के फिल्मों में गाना,समस्तीपुर का अमरजीत सोनू सूद के घर पहुंचा मुंबई

कहते हैं अगर इंसान दिल से कोशिश करें तो उसे मुकाम जरूर मिलती है और ऐसी ही खबर बिहार में देखने को मिली है. बिहार में रहने वाले अमरजीत जयकर जिनकी उम्र 25 साल है वह सोनू सूद के फिल्म फतेही के लिए गाना गाने वाले हैं और अमरजीत ने ट्वीट करके फोटो भी शेयर किया है. सोनू सूद ने भी अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी फोटो शेयर की है.

सोनू सूद ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि यह लड़का बिहार का नाम रोशन करेगा. आपको बता दें कि अमरजीत सिंगर बनना चाहता था और एकाएक उनके किस्मत चमकी और उनका एक जाना वायरल हो गया जिसके बाद से अमरजीत को सोनू सूद के फिल्म में गाना गाने का मौका मिला है.

IMG 20230301 WA0033

बता दें कि अमरजीत ने मस्ती फिल्म का गाना ​दिल दे दिया है…जान तुम्हें देंगे अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था। जो काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद सोनू सूद ने अमरजीत का वीडियो ट्वीट कर लिखा था कि एक बिहारी…100 पर भारी। पिछले गुरुवार को सोनू ने अमरजीत को फोन कर 27-28 फरवरी को मुंबई बुलाया था।

IMG 20230301 WA0028

पापा और दादा दोनों सैलून चलाते हैं

अमरजीत जयकर की उम्र 25 साल है। वो जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर में बीएससी पार्ट 2 का स्टूडेंट हूं। उसके पापा और दादा दोनों गांव में ही सैलून चलाते हैं। अमरजीत ने बताया कि हम लोगों का यही काम रहा है। मैं पढ़ाई करता था तो लोग मुझे ताने मारते थे।

IMG 20230301 WA0027

मेरे पापा ने भी पढ़ाई की थी, लेकिन परिवार के दबाव में और नौकरी नहीं मिलने की वजह से उन्हें भी वहीं काम करना पड़ा जो दादा जी करते थे। मैं गाना गाता या पढ़ाई करता तो समाज के लोग कहते बाप पढ़कर कुछ नहीं पाया तो तू क्या कर लेगा। उसी दिन मैंने ठान लिया था कि इन सब लोगों को जवाब देना है।

The post पिता चलाते हैं सैलून,बेटा गाएगा सोनू सूद के फिल्मों में गाना,समस्तीपुर का अमरजीत सोनू सूद के घर पहुंचा मुंबई first appeared on Bihar News Now.

Most Popular