होमझारखंडहेमा मालिनी से शादी के बाद भी धर्मेंद्र को हो गया था...

हेमा मालिनी से शादी के बाद भी धर्मेंद्र को हो गया था इस एक्ट्रेस से प्यार,ड्रीम गर्ल का दिल तोड़ कर बढ़ाने लगे थे इस एक्ट्रेस से नजदीकियां

हेमा मालिनी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती हैं और उन्हें ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है। हेमा मालिनी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है और एक समय था जब हेमा मालिनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थी।

आपको बता दें कि जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ तब हेमा मालिनी की मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि हेमा मालिनी जिस लड़के को प्यार कर रही थी वह पहले से शादीशुदा था। सनी देओल की मां का दिल तोड़कर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी रचा लिया था।

images 2023 02 21T143701.069

आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के बाद एक और एक्ट्रेस से प्यार करना शुरू कर दिया था जिसकी भनक हेमा मालिनी को लग गई थी।

images 2023 02 21T143610.240

एक समय आया था जब धर्मेंद्र का कैरियर में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया उस समय अनिता राज ने उनका साथ दिया था और इसी क्रम में उन्हें अनिता राज से प्यार हो गया। धर्मेंद्र अधिकतर फिल्में अनिता राज के साथ करने लगे जिसकी भनक हेमा मालिनी को लग गई और हेमा मालिनी ने उन्हें तुरंत नसीहत दे डाली कि वह धर्मेंद्र से दूर रहे।

images 2023 02 21T143539.000

हेमा मालिनी के साथ-साथ धर्मेंद्र के परिवार वालों ने भी उन्हें चेतावनी दी कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी का साथ देना कि अनिता राज का और उसके बाद धर्मेंद्र ने सोचा की बीवी और परिवार वाले उनके खिलाफ चले गए हैं। धीरे-धीरे धर्मेंद्र ने अनिता राज से दूरी बना ली।

The post हेमा मालिनी से शादी के बाद भी धर्मेंद्र को हो गया था इस एक्ट्रेस से प्यार,ड्रीम गर्ल का दिल तोड़ कर बढ़ाने लगे थे इस एक्ट्रेस से नजदीकियां first appeared on Bihar News Now.

Most Popular