मैनचेस्टर में रविवार को खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों की बात करें, इंग्लैंड ने तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त झेलनी पड़ी है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बीते 11 सितंबर को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 294 बनाए। जवाब में मेजबान इंग्लैंड टीम 275 रनों पर सिमट गई और टीम को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
2-1 से इंग्लैंड ने जीती टी20 सीरीज
वनडे सीरीज से पहले साउथम्पटन में 8 सितंबर को खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज को 2-1 से खत्म कर दिया। शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। ऐसे में मेहबान टीम ने यह मैच अपने नाम कर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया था।
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन:
जैसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन, सैम कुरेन।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन:
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोयनिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।