होमझारखंडअंडरवर्ल्ड से दोस्ती के कारण हमेशा के लिए खत्म हो गया था...

अंडरवर्ल्ड से दोस्ती के कारण हमेशा के लिए खत्म हो गया था एक्ट्रेस मंदाकिनी का करियर,जानिए क्यों एकाएक गायब हो गई मंदाकिनी

आप जब भी मंदाकिनी का नाम सुनते होंगे तो आपको एक बार राम तेरी गंगा मैली हो गई फिल्म की जरूर याद आती होगी. आपको बता दें कि राम तेरी गंगा मैली हो गई फिल्म में काम करके मंदाकिनी रातों-रात सुपरस्टार बन गई थी और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी.

राम तेरी गंगा मैली हो गई फिल्म में काम करने के बाद बंद आखिरी में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की लेकिन एक कार्यक्रम की जिंदगी में तूफान आ गया. आपको बता दें कि मंदाकिनी की एक गलती के कारण उन्हें हमेशा के लिए फिल्मों की दुनिया को छोड़ना पड़ा था.

images 2023 02 10T104528.488

मंदाकिनी के नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ने लगा था जिसके बाद से उनके करियर पर इफेक्ट देखा जाने लगा. साल 1994 में मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम की दुबई की क्रिकेट स्टेडियम से फोटो वायरल हुई थी जिसमें सिर्फ बॉलीवुड के गलियारों में नहीं बल्कि पूरे देश में तहलका मचा कर रख दिया.

images 2023 02 10T104502.545 images 2023 02 10T104534.385

कहा जाता है कि उस समय बॉलीवुड के गलियारों में अंडरवर्ल्ड डॉन का सिक्का चलता था और यही कारण था कि मंदाकिनी को अंडरवर्ल्ड डॉन फिल्मों में काम दिलवाने के लिए फिल्मेकर्स को डराता था. फिल्मेकर को डराने धमकाने के कारण मंदाकिनी के करियर पर असर दिखने लगा और मंदाकिनी को फिल्में मिलना बंद हो गई.

images 2023 02 10T104603.791

आपको बता दें कि मंदाकिनी की खूबसूरती पर दाऊद इब्राहिम मर मिटा था और उन दोनों के अफेयर के चर्चे तेजी से होने लगे इसका असर मंदाकिनी के कैरियर पर भी होने लगा. यही वजह थी कि मंदाकिनी को हमेशा के लिए बॉलीवुड के गलियारों को छोड़ना पड़ा.

The post अंडरवर्ल्ड से दोस्ती के कारण हमेशा के लिए खत्म हो गया था एक्ट्रेस मंदाकिनी का करियर,जानिए क्यों एकाएक गायब हो गई मंदाकिनी first appeared on Bihar News Now.

Most Popular