दीपिका पादुकोण आज सुबह 10 बजे के करीब एनसीबी दफ्तर पहुंच सकती हैं. दीपिका से पूछताछ के लिए एनसीबी ने सवालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है. करिश्मा ने जिस तरह से दीपिका के कई राज एनसीबी को बताए हैं, उससे ये कहा जा सकता है कि एनसीबी के सवाल ड्रग्स चैट से शुरू तो होंगे लेकिन सवालों का अंत कहां खत्म होगा इसके बारे में कोई नहीं जानता.
एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक दीपिका से शुरुआती जो सवाल किए जाने हैं वह कुछ ऐसे हो सकते हैं.
>> दीपिका पादुकोण से सबसे पहला सवाल किया जाएगा कि उन्होंने ड्रग्स लेना कब शुरू किया?>> क्या डिप्रेशन का शिकार होने के बाद उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया था?
>> दीपिका क्वान की मैनेजर करिश्मा से कब और कहां मिलीं?
>> क्या दीपिका जब डिप्रेशन में थीं तभी उन्होंने ड्रग्स के लिए करिश्मा से संपर्क किया?
>> दीपिका ने सीधे डिप्रेशन में ड्रग्स तो नहीं लिया होगा तो क्या बॉलीवुड पार्टी में वो ड्रग्स ले चुकी थीं?
>> दीपिका पादुकोण को आखिर ड्रग्स कहां से मिलता था और कौन उन्हें ड्रग्स देता था?
>> क्या हर बार दीपिका को क्वान की मैनेजर करिश्मा ही ड्रग्स पहुंचाया करती थीं?
>> क्या दीपिका तक ड्रग्स पहुंचाने में और भी ड्रग पेडलर संपर्क में थे और थे तो कौन हैं?
>> बॉलीवुड पार्टी में ड्रग ली जाती है ये बात सामने आ चुकी है, ऐसे में और कौन कौन स्टार्स ड्रग्स लेते हैं?
>> दीपिका के साथ बॉलीवुड के और कौन एक्टर या एक्ट्रेस ड्रग नेटवर्क का हिस्सा हैं और ड्रग्स लेते हैं.
इसे भी पढ़ें : Drugs Case : जिस व्हाट्सएप ग्रुप में होती थी ड्रग्स की बात उसकी एडमिन हैं दीपिका पादुकोण
2017 में बनाया गया था ड्रग्स चैट ग्रुप
एनसीबी के मुताबिक जिस व्हाट्सअप ग्रुप में ड्रग्स को लेकर बातचीत होती थी उस ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थीं. एनसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस ग्रुप को साल 2017 में बनाया गया था और इस ग्रुप में दीपिका, जया शाह और करिश्मा प्रकाश शामिल थीं. इस ग्रुप के जरिए ही दीपिका और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बात कर रही थीं.
इसे भी पढ़ें : Exclusive Drugs Chat: पढ़िए दीपिका पादुकोण, करिश्मा प्रकाश और जया शाह की पूरी चैट
रकुलप्रीत सिंह ने ड्रग्स चैट की बात कबूली
रकुलप्रीत सिंह ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि उन्होंने साल 2018 में रिया के साथ ड्रग्स चैट की थी. उन्होंने माना है कि रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी ड्रग्स चैट हुई थी. रकुलप्रीत ने एनसीबी को बताया कि रिया चैट में अपना सामान मंगवा रही थीं. रकुलप्रीत ने बताया कि रिया का सामान (ड्रग्स) मेरे घर था. फिलहाल रकुलप्रीत ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया है.