होमझारखंड25 साल बाद इतनी बदल गई है दिलवाले दुनिया ले जाएंगे कि...

25 साल बाद इतनी बदल गई है दिलवाले दुनिया ले जाएंगे कि प्रीति,अब दिखती है बेहद बोल्ड,देखें तस्वीरें

28 साल पहले दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें काजोल के साथ-साथ एक और मासूम सा चेहरा दिखा था. काजोल के साथ एक और मासूम चेहरा दिखाता जिसका नाम प्रीति था जी हां हम बता रहे हैं मंदिरा बेदी के बारे में.

आपको बता दें कि मंदिरा बेदी अब पूरी तरह से बदल चुकी है और दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म में जितनी मासूम दिखती थी अब वह इतनी बोल्ड हो गई है. आपको बता दें कि वह बेहद बोल्ड हो गई है और उनकी खूबसूरती को देखकर आप लोग हैरान रह जाते हैं.

images 100

इस गाउन में जहां उन्हें ऐब्स को फ्लॉन्ट किया तो साथ उनका टैटू भी सभी का ध्यान खींच रहा था. फिलहाल मंदिरा कम ही प्रोजेक्ट्स में नजर आती है लेकिन जब भी वो किसी इवेंट में दिखे तो सारे कैमरे उन्हीं पर फोकस हो जाते है.

images 99

मंदिरा बेदी पूरे 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन क्या आप इस लुक में उन्हें देखकर इस बात पर यकीन करेंगे. अपनी उम्र को मानो मुट्ठी में कैद कर चुकी हैं ये हसीना. खासतौर से अपनी फिटनेस का वो पूरा ध्यान रखती हैं.

images 98

मंदिरा शुरुआत से ही काफी बोल्ड रही हैं और उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे फैसले लिए जो वाकई कुछ हटके थे. अपने लुक के साथ एक्सपेरीमेंट करती रहने वालीं मंदिरा बेदी के स्टाइल दिन ब दिन और निखरता जा रहा है. फिलहाल वो इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं.

The post 25 साल बाद इतनी बदल गई है दिलवाले दुनिया ले जाएंगे कि प्रीति,अब दिखती है बेहद बोल्ड,देखें तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular