देवघर: देवघर एयरपोर्ट पर 12 जुलाई को उद्घाटन के दिन कोलकाता से देवघर और देवघर से कोलकाता की इंडिगो की फ्लाइट (6E-7946) के लिए अब तक करीब 60 टिकटों की बुकिंग हो गयी है. यह पहली फ्लाइट होगी, जिसका देवघर की धरती पर उतरते ही वाटर कैनन से स्वागत किया जाएगा. खबर के मुताबिक, इंडिगो की यह फ्लाइट 76 सीटर वाली है. जिसमें कोलकाता से देवघर की 30 और देवघर से कोलकाता की 29 टिकटों की बुकिंग हुई है और ऑनलाइन बुकिंग अब भी चालू है. इसके लिए www.indigo.in पर जाकर टिकट बुकिंग कर सकेंगे. साथ ही अन्य कई एप में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग हो रही है.
खबर के अनुसार, देवघर से शाम चार बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी. इसके पल्ले यात्री गोड्डा के देवव्रत झा हैं. देवघर से विमान सेवा शुरू होने से श्री झा काफी खुश हैं. श्री झा अहमदाबाद में आयकर अधिकारी हैं और गोड्डा में माता-पिता रहते हैं. इसलिए वे अपने माता-पिता से मिलने बराबर आते हैं. पहले विमान सेवा नहीं होने से यहां आने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब विमान सेवा शुरू होने से उनकी इस समस्या का समाधान हो गया है.
बता दें, पहली फ्लाइट सुबह 10:45 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी और 11:45 बजे देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. वहीं, करीब एक बजे देवघर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम का समापन के बाद देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट 4:00 बजे कोलकाता के लिए टेकऑफ करेगी. पहली फ्लाइट के पहले पैसेंजर बनने वाले देवघर के सुशील कुमार मिश्र अपने पुत्र उद्यान आदित्य के साथ उद्घाटन में देवघर एअरपोर्ट पहुंचेंगे. इंडिगो के तरफ से एक टिकट का किराया 3231 रुपये निर्धारित किया गया है. अब तक कुल 59 सीटों की बुकिंग से इंडिगो को 1,90,629 रुपये टिकटों की बिक्री हुई है.
25 जुलाई के बाद से देवघर से दिल्ली की प्रत्येक दिन फ्लाइट शुरू होने जा रही है. देवघर से दिल्ली की सीधी फ्लाइट की बुकिंग देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले शुरू हो जायेगी और जल्द ही देवघर से बेंगलुरु के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू होगी.