युवराज सिंह क्रिकेट जगत का बहुत बड़ा नाम है और उन्होंने अपनी मेहनत के बदौलत काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है। युवराज सिंह एक ऐसा नाम है जिसे क्रिकेट जगत से कभी भी खत्म नहीं किया जा सकता है क्योंकि युवराज एक शानदार क्रिकेटर है जो भले ही आज क्रिकेट के दुनिया से दूर है लेकिन आज भी उनका सिक्का चलता है।
युवराज सिंह पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. इनका जन्म 12 दिसंबर 1981 को हुआ था. इन्होंने क्रिकेट के सभी फॉरमेट्स में बेतरीन पारियां खेली हैं. उन्होंने ODI क्रिकेट में 7 प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीते हैं. उनके पास एक युवराज सिंह कुछ बेहतरीन लग्जरी कारों के मालिक हैं। उनके पास एक मिनी कूपर कंट्रीमैन है, जिसकी कीमत 44.9 लाख रुपये है.
युवराज सिंह ने इसी साल नई जनरेशन की बीएमडब्ल्यू एक्स7 (BMW X7) लग्जरी एसयूवी खरीदी है. BMW X7 एसयूवी xDrive40i M स्पोर्ट और X7 का टॉप-एंड वेरिएंट है. इस वेरिएंट की कीमत Rs. 1.19 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
युवराज एक ऑडी क्यू5 के मालिक भी है. जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी द्वारा निर्मित कॉम्पैक्ट मिड-साइज लग्जरी क्रॉसओवर एसयूवी की एक सीरीज है. इसमें 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ 2.0L TDI I4 क्वाट्रो इंजन है. इस कार की प्राइस रेंज 69 लाख रुपये है.
युवराज सिंग के पास BMW M5 है. यह बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित और बेचे जाने वाली एक लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान है. इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4.4L S63 ट्विन-टर्बो V8 इंजन है. वर्तमान कार की कीमत 1.74 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
The post बेहद लग्जरियस लाइफ जीते हैं क्रिकेट जगत के युवराज, करोड़ों के संपत्ति के है मालिक,देखिए युवराज सिंह के घर की खूबसूरत तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.