नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह (Hardeep Singh Puri) पूरी ने इसके पहले भी जानकारी देते हुए कहा था कि एयर बबल के लिए 13 देशों से बातचीत चल रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब इस लिस्ट को फाइनल कर लिया गया है. मंत्रालय ने भी अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘भारत ने कनाडा के साथ एयर ट्रैवल व्यवस्था बनाया है.’
भारत से कनाना जाने के लिए-
1. विदेशों में फंसे हुए कनाडियन नागरिक या वैध वीज़ा के साथ कोई विदेशी व्यक्ति अब कनाडा जाने के लिए योग्य होगा.2. वैध वीज़ा के साथ भारतीय नागरिक भी कनाडा जा सकेंगे. विमान कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कनाडा जाने वाले भारतीय नागरिकों पर टिकट या बोर्डिंग पास जारी करने पर कोई रोक न लगे.
3. दूसरे देशों के नाविक/जहाज़ी या भारतीय पासपोर्ट रखने वाले नाविकों शिपिंग मंत्रालय से क्लियरेंस लेने के बाद ही ट्रैवल करने की अनुमति होगी.
यह भी पढ़ें: Google का Paytm पर पलटवार! कहा- गूगल प्ले स्टोर की सट्टेबाजी नीतियों का उल्लंघन नहीं हैं कैशबैक-वाउचर्स की पेशकश
कनाडा से भारत आने के लिए
1. कनाडा में फंसे भारतीय लोग वापस आ सकेंगे.
2. कनाडियन पासपोर्ट रखने वाले सभी ओवरसीज सिटिजन आॅफ इंडिया यानी ओसीआई कार्डहोल्डर्स भी भारत आ सकेंगे.
3. गृह मंत्रालय द्वारा योग्य करार दिए गए विदेशी (राजनयिक भी) भी कनाडा से भारत आ सकेंगे. उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा तय किए गाइडलाइं को पूरा करना होगा.
यह भी पढ़ें: आज से इंडियन रेलवे चला रहा है क्लोन ट्रेनें, वेटिंग टिकट पर मिलेगी कंफर्म बर्थ, 3AC होंगे सभी कोच
कर सकते हैं इन देशों की यात्रा
भारत ने जिन देशों के साथ एयर बबल पर समझौता किया है, उनमें अफगानिस्तान, बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, यूनाइटेड अरब अमीरात, यूनाइटेड किंग्डम और अमेरिका का नाम शामिल है. इन देशों से भारत आने और भारत से यहां जाने के लिए सरकार द्वारा तय किए गए गाइडलाइंस का पालन करना होगा.