अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है. भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 71 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 41 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं, ब्राजील में 24 घंटे में 32 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.
दिल्ली: Corona संक्रमित डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ICU में, कम है ऑक्सीजन लेवल
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:->>महाराष्ट्र में बुधवार को 21,029 संक्रमित मिले और 19 हजार 476 लोग रिकवर हुए. राज्य में अब तक 12 लाख 63 हजार 799 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 9 लाख 56 हजार 30 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 73 हजार 477 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
>>दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,714 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख के पार पहुंच गए. कोविड-19 के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 5,087 पर पहुंच गई है. वर्तमान में दिल्ली में 30,836 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,789 हो गए है.
देखिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की गई जान.
>>बिहार में 24 घंटे में 1,598 नए केस बढ़े, जबकि 1,490 लोग ठीक हो गए. 1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया. बिहार में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 14770 हो गयी है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के आये ताजा मामलों में राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 202 कोरोना संक्रमित मिले. पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और रोहतास में भी आंकड़ा सौ के पार रहा.
>>उत्तर प्रदेश में बुधवार को 5143 नए केस सामने आए. वहीं, 6506 मरीज रिकवर हुए. प्रदेश में अब तक 3 लाख 69 हजार 686 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2 लाख 2 हजार 689 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 61 हजार 698 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. संक्रमण के चलते अब तक 5,299 मरीजों की मौत हो चुकी है.

भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना
दुनियाभर में कोरोना के कितने केस?
वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 20 लाख 83 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 81 हजार (3.05%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं कुल 2 करोड़ 78 लाख (73%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3.13 लाख नए कोरोना मामले दर्ज हुए और 6289 मरीजों की जान चली गई. हालांकि 2 लाख 78 हजार 615 लोग वायरस से ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 74 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.