अमेरिका: ट्रंप ने नागरिकों से की अपील
जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से कोरोना वैक्सीन को लेकर की गई घोषणा के बाद व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, अमेरिका का हर चौथा नागरिक स्वयंसेवक है जो कंपनी के अंतिम चरण के ट्रायल में पहुंचा है. उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे कोरोना वैक्सीन के परीक्षणों के नामांकन के लिए आगे आएं.
सऊदी अरब: भारत की उड़ानों पर लगाई रोकसऊदी अरब ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. सऊदी अरब के नागरिक विमानन महाप्राधिकरण (जीएसीए) ने कहा कि वह निम्नलिखित देशों (भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना) से आने और जाने वाली यात्रा को निलंबित कर रहा है, इसमें ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं जो सऊदी अरब आने से 14 दिन पहले उपरोक्त किसी भी देश में गए हैं. आदेश में ऐसे यात्रियों को छूट दी गई है जिनके पास आधिकारिक सरकारी न्योता है. सऊदी अरब और यूएई में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं.
इसे भी पढ़ें :- Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन की 1 अरब डोज बनाएगी भारत बायोटेक
यूएन : कोरोना की गलत जानकारी बढ़ा रही केस
यूएन सेक्रेटरी जनरल एंतोनियो गुटेरेस के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बहुत से लोग इससे जुड़ी गलत जानकारी फैला रहे हैं, जिसके कारण कोरोना से लड़ने में और भी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. यूएन चीफ ने बताया कि महामारी साफ तौर पर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी है. गलत जानकारी मिलने के बाद इससे लोगों की सेहत पर गंभीर परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ट्रंप का दावा- Johnson & Johnson की कोरोना वैक्सीन आखिरी ट्रायल में, एक खुराक ही करेगी कमाल
कनाडा: कोरोना की दूसरी लहर ने डराया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह कहकर लोगों में डर पैदा कर दिया कि देश में कोरोना की दूसरी लहर चलने वाली है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को साफ तौर पर ये बता देना चाहता हूं कि देश में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. कनाडा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में इस समय 1 लाख 47 हजार मामले सामने आ चुके हैं. पिछले एक सप्ताह में कनाडा में 7500 कोरोना मरीज सामने आए थे.