भारती सिंह आज एक मशहूर कॉमेडियन है और अपने हंसाने के स्टाइल से वह सबका दिल जीत लेती हैं. आपको बता दें कि भारतीय सिंह वैसे तो आज बहुत बड़ी कॉमेडियन बन चुकी है लेकिन एक वक्त था जब वह दो वक्त की रोटी के लिए भीतर तिथि.
आपको बता दें कि भारतीय सिंह जो बहुत छोटी थी उसी वक्त उनके पिता का निधन हो गया. पिता के निधन के बाद भारती सिंह के जिंदगी में दुखों ने न्योता दे दिया और लगातार उनकी जिंदगी में परेशानियां आने जाने लगी.
पिता के जाने के बाद भारतीय सिंह दो वक्त की रोटी के लिए भी तरस नहीं लगी और खाना नहीं मिलने के कारण वह काफी परेशान रहती थी इसी के साथ भारती ने यह भी बताया कि पिता के जाने के बाद उनकी मां दूसरों के घरों में काम करती थी और वहां से उन्हें बासी खाना मिलता था जो वह सब खाते थे.
भारती सिंह ने बताया था कि जब उन्हें लाफ्टर चैलेंज के लिए चुना गया था तो लोगों ने बातें बनाना शुरू कर दिया था। उनकी मां से लोग कहते थे कि अगर इसको मुंबई लेकर जाओगी तो इसकी शादी नहीं हो पाएगी। लोगों की बातों से भारती की मां की हिम्मत नहीं टूटी। मां ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी को एक बार तो जरूर मुंबई लेकर जाऊंगी। क्योंकि मैं नहीं चाहती कि इसके मन में कहीं यह बात रह जाए कि एक मौका मिला था लेकिन मेरी मम्मी मुझे लेकर नहीं गईं।’
भारती ने बताया था, ‘छह महीने तक मैंने मुंबई में रहकर लाफ्टर चैलेंज लिए बहुत मेहनत की। कब भारती सिंह दुनिया के लिए बड़ा नाम बन गई पता ही नहीं चला। सच बताऊं तो टीवी पर आने से पहले मैंने बहुत संघर्ष किया। मैंने कॉलेज में स्पोर्ट्स में दाखिला लिया था ताकि मेरी फीस माफ हो सके। मैं सुबह पांच बजे अभ्यास करने जाया करती थी। तब मुझे रोज खाने के कूपन मिला करते थे जिनसे दूसरी लड़कियां रोज जूस पी लिया करती थीं।’
भारती सिंह ने आगे कहा, ‘मैं रोज पांच रुपये वाले अपने कूपन बचा लेती थीं और महीने के आखिरी में उन्हीं कूपन से फल और जूस अपने घर ले जाया करती थीं। उस समय दो वक्त की रोटी का गुजारा भी मुश्किल से होता था। ऐसे में फल देखकर घरवाले बहुत खुश हो जाया करते थे। उन दिनों मैं अमृतसर में थियेटर किया करती थीं। तब कपिल शर्मा लाफ्टर चैलेंज 3 जीत चुके थे। एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि इस शो का अगला सीजन आ रहा है तुम इसमें भाग लो।’ कपिल के कहने पर ही भारती ने ऑडिशन दिया और वह मुंबई के लिए शॉर्ट लिस्ट हो गईं। तब भारती ने पहली बार फ्लाइट से यात्रा की थी। लाफ्टर चैलेंज के बाद भारती सिंह की किस्मत खुल गई और वह आज एक अच्छे मुकाम पर हैं।
The post पिता की मौत के बाद दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसती थी कॉमेडियन भारती सिंह,लोगों के घरों में काम करती थी मां,जाने कैसे बदली किस्मत first appeared on Bihar News Now.