होमझारखंडपिता की मौत के बाद दो वक्त की रोटी के लिए भी...

पिता की मौत के बाद दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसती थी कॉमेडियन भारती सिंह,लोगों के घरों में काम करती थी मां,जाने कैसे बदली किस्मत

भारती सिंह आज एक मशहूर कॉमेडियन है और अपने हंसाने के स्टाइल से वह सबका दिल जीत लेती हैं. आपको बता दें कि भारतीय सिंह वैसे तो आज बहुत बड़ी कॉमेडियन बन चुकी है लेकिन एक वक्त था जब वह दो वक्त की रोटी के लिए भीतर तिथि.

आपको बता दें कि भारतीय सिंह जो बहुत छोटी थी उसी वक्त उनके पिता का निधन हो गया. पिता के निधन के बाद भारती सिंह के जिंदगी में दुखों ने न्योता दे दिया और लगातार उनकी जिंदगी में परेशानियां आने जाने लगी.

images 2023 04 04T194516.781

पिता के जाने के बाद भारतीय सिंह दो वक्त की रोटी के लिए भी तरस नहीं लगी और खाना नहीं मिलने के कारण वह काफी परेशान रहती थी इसी के साथ भारती ने यह भी बताया कि पिता के जाने के बाद उनकी मां दूसरों के घरों में काम करती थी और वहां से उन्हें बासी खाना मिलता था जो वह सब खाते थे.

images 2023 04 04T194429.813

भारती सिंह ने बताया था कि जब उन्हें लाफ्टर चैलेंज के लिए चुना गया था तो लोगों ने बातें बनाना शुरू कर दिया था। उनकी मां से लोग कहते थे कि अगर इसको मुंबई लेकर जाओगी तो इसकी शादी नहीं हो पाएगी। लोगों की बातों से भारती की मां की हिम्मत नहीं टूटी। मां ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी को एक बार तो जरूर मुंबई लेकर जाऊंगी। क्योंकि मैं नहीं चाहती कि इसके मन में कहीं यह बात रह जाए कि एक मौका मिला था लेकिन मेरी मम्मी मुझे लेकर नहीं गईं।’

images 2023 04 04T194421.982

भारती ने बताया था, ‘छह महीने तक मैंने मुंबई में रहकर लाफ्टर चैलेंज लिए बहुत मेहनत की। कब भारती सिंह दुनिया के लिए बड़ा नाम बन गई पता ही नहीं चला। सच बताऊं तो टीवी पर आने से पहले मैंने बहुत संघर्ष किया। मैंने कॉलेज में स्पोर्ट्स में दाखिला लिया था ताकि मेरी फीस माफ हो सके। मैं सुबह पांच बजे अभ्यास करने जाया करती थी। तब मुझे रोज खाने के कूपन मिला करते थे जिनसे दूसरी लड़कियां रोज जूस पी लिया करती थीं।’

भारती सिंह ने आगे कहा, ‘मैं रोज पांच रुपये वाले अपने कूपन बचा लेती थीं और महीने के आखिरी में उन्हीं कूपन से फल और जूस अपने घर ले जाया करती थीं। उस समय दो वक्त की रोटी का गुजारा भी मुश्किल से होता था। ऐसे में फल देखकर घरवाले बहुत खुश हो जाया करते थे। उन दिनों मैं अमृतसर में थियेटर किया करती थीं। तब कपिल शर्मा लाफ्टर चैलेंज 3 जीत चुके थे। एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि इस शो का अगला सीजन आ रहा है तुम इसमें भाग लो।’ कपिल के कहने पर ही भारती ने ऑडिशन दिया और वह मुंबई के लिए शॉर्ट लिस्ट हो गईं। तब भारती ने पहली बार फ्लाइट से यात्रा की थी। लाफ्टर चैलेंज के बाद भारती सिंह की किस्मत खुल गई और वह आज एक अच्छे मुकाम पर हैं।

The post पिता की मौत के बाद दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसती थी कॉमेडियन भारती सिंह,लोगों के घरों में काम करती थी मां,जाने कैसे बदली किस्मत first appeared on Bihar News Now.

Most Popular