होमझारखंडपिता के निधन के बाद अपने दोनों मां का बेहद ख्याल रखते...

पिता के निधन के बाद अपने दोनों मां का बेहद ख्याल रखते हैं चिराग पासवान,पहली बार रामविलास पासवान की पहली पत्नी ने किया खुलासा

चिराग पासवान बिहार के युवा नेता है और उन्होंने अपने पिता की राह पर चलने की कसम खा ली है. रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग पासवान को अपने राजनीतिक करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था और वह काफी परेशान भी हुए थे.

रामविलास पासवान ने दो शादियां की है और उनकी पहली पत्नी गांव में रहती है जिनका नाम राजकुमारी देवी है. आपको बता दें कि राजकुमारी देवी से दूर होकर उन्होंने दूसरी शादी कर ली.

images 2023 03 16T100037.069

पिता के निधन के बाद चिराग पासवान के कंधों पर उनके दोनों परिवार की जिम्मेदारी आ गई है. चिराग पासवान अपने दोनों मां का बेहद ख्याल रखते हैं और वह एक बेटा की तरह दोनों परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे हैं.

images 2023 03 16T100018.759

बिहार विधानसभा चुनाव के समय चिराग पासवान का से ज्यादा सुर्खियों में आए थे. आपको बता दें कि इसके पहले को कभी भी रामविलास पासवान की पहली पत्नी से नहीं मिले थे.

images 2023 03 16T100000.234

रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने भी अपने बेटे के जैसे उन्हें प्यार दिया और गले से लगाया था और राजकुमारी देवी का कहना है कि चिराग पासवान का ख्याल रखते हैं

The post पिता के निधन के बाद अपने दोनों मां का बेहद ख्याल रखते हैं चिराग पासवान,पहली बार रामविलास पासवान की पहली पत्नी ने किया खुलासा first appeared on Bihar News Now.

Most Popular