होमझारखंडअलका याग्निक की कार्बन कॉपी है उनकी बेटी सायसा, लाइमलाइट से दूर...

अलका याग्निक की कार्बन कॉपी है उनकी बेटी सायसा, लाइमलाइट से दूर रहकर करती है यह काम,देखिए तस्वीरें

अलका याग्निक भारत की एक मशहूर सिंगर है और उन्होंने अपने टैलेंट की बदौलत काफी बड़ा नाम हासिल किया है. अलका याग्निक वैसे तो देश की मशहूर सिंगर है और हमेशा लाइमलाइट में अपने सिंगिंग के कारण बनी रहती है लेकिन वह अपने पर्सनल लाइफ को हमेशा सीक्रेट रखती है.

अलका याग्निक के पर्सनल लाइफ लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. अलका याग्निक की बेटी है जो कि देखने में बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखती है. साल 1989 में अलका याग्निक में व्यवसाय नीरज कपूर से शादी की और 1 साल बाद और सायशा कपूर के पेरेंट्स बने.

images 2023 03 22T145454.760

शादीशुदा सायशा कपूर लाइमलाइट से दूर रहती है और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. कपूर अपनी मां की बेहद क्लोज है और और अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिता थी नजर आती है.

images 2023 03 22T145430.589

गीता कपूर ने लंदन स्कूल ऑफ़ मार्केटिंग और मार्गो लाइफ स्पेन में लेस रोचेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट से अपना कॉलेज पूरा किया है और उन्होंने हॉस्पिटैलिटी में एमबीए मार्केटिंग किया है.

images 2023 03 22T145420.489

अपना खुद का मुंबई में बिजनेस संभालती है और उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि मैं अपनी मां से बेहद करीब हूं और हमेशा अपनी मां के साथ वह फोटो भी शेयर करती है. वह अपने पति के साथ मुंबई में ही रहती है.

The post अलका याग्निक की कार्बन कॉपी है उनकी बेटी सायसा, लाइमलाइट से दूर रहकर करती है यह काम,देखिए तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular