होमझारखंडविवाह फिल्म में दिखने वाली चुलबुली छुटकी अब दिखती है बेहद हॉट...

विवाह फिल्म में दिखने वाली चुलबुली छुटकी अब दिखती है बेहद हॉट और बोल्ड,लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे इनके फैन

विवाह फिल्म में शाहिद कपूर की साली बनी अमृता प्रकाश और बेहद बोल्ड और खूबसूरत दिखती हैं. विवाह फिल्म में वह सांवली सूरत के साथ बेहद खूबसूरत और सिंपल सी दिख रही थी.

लेकिन अब वही चुटकी बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं और उनके हॉटनेस पर लोग फिदा हो जाते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती है जिसको देखकर फैंस काफी क्रेजी हो जाते हैं और उनके फोटो पर खूब प्यार लुटाते हैं.

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता प्रकाश का जन्म 12 मई 1987 को राजस्थान के जयपुर में हुआ. इसके बाद उनका परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया और मुंबई यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री ली. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए, अमृता के लुक्स में कितना चेंज आ गया.

images 2023 02 18T135039.932

अमृता प्रकाश ने चार साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. वो डाबर, ग्लूकोन-डी, रसना, सनसिल्क जैसे कई सारे विज्ञापनों को शूट कर चुकी हैं. 2001 में उन्होंने फिल्म ‘तुम बिन’ के जरिए बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े पर्दे पर कदम रखा. इसके साथ ही वह कई मलयालम फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

images 2023 02 18T134959.451

अमृता प्रकाश के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘विवाह’ थी. 2006 में आई इस फिल्म में उन्होंने शाहिद कपूर की साली और अमृता राव की बहन का किरदार निभाया, जिसमें उनका नाम छुटकी था. इसके बाद उन्होंने ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘वी आर फैमिली’, ‘न जाने कब से’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. विवाह फिल्म इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

The post विवाह फिल्म में दिखने वाली चुलबुली छुटकी अब दिखती है बेहद हॉट और बोल्ड,लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे इनके फैन first appeared on Bihar News Now.

Most Popular